Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -30-Jan-2023 संयम

जीवन में कुछ लोग तुम्हें ऐसे भी मिल जाएँगे

जो तुम्हें हर पल कुछ गलत करने को उकसाएंगे
तुम्हारे अंदर की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाएंगे
पर तुम अपना सयंम ना खोना, 
थोड़ा रुकना, मन को फ़िर थोड़ा समझना
मन में जब भी आये कुंठा और संयम भी लगे बिखरने
तब आँखों को तुम लेना मूंद
और फ़िर सुनना तुम अपने अंतर्मन की आवाज़
होगा तुमको फ़िर थोड़ा एहसास 
मिलेगा उस वक़्त संयम का तुम्हें पाठ....!! 

आते हैं जीवन में कभी कभी ऐसे भी मकाम
जहाँ टूटता है धीरज और धैर्य का साथ
नकारात्मकता की परिधि
लिपट कर रह जाती हैं चारों ओर
और तब हमारे जज़्बात होने लगते हैं हम पर हावी
संयम का बांध लेता है हिचकोलें टूटने के
उस वक़्त देना अपने आप को थोड़ा सहारा
और देखना उस चाँद को
जिस पर छा जाते है काले बादल आकर
फ़िर भी नहीं खोता अपना संयम
जब छटते हैं काले बादल
तो फ़िर बिखेरता है अपनी चमक 
धरती से लेकर अंबर तक...!! 

अपराजिता..... 

   13
7 Comments

आप सभी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद😊😊

Reply

Pranali shrivastava

31-Jan-2023 02:52 PM

Nice

Reply

Rajeev kumar jha

31-Jan-2023 11:36 AM

Nice

Reply